
"NEEV INDIA"बना पर्यावरण का आखिरी सहारा क्या है NEEV INDIA? NEEV INDIA यानी (नेसेसरी एजुकेशन फॉर एनवायरनमेंट वैल्यूज) एक युवा स्वयंसेवी संगठन है जो पर्यावरण, कृषि, शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए समर्पित है जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। NEEV INDIA की अंतिम चिंता देश के विकास और विकास के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए हमारा दृष्टिकोण सार्वभौमिक है। NEEV INDIA का गठन श्रीमती सुप्रिया व्यास, (औद्योगिक संबंध और व्यक्तिगत प्रबंधन में पीएचडी) और श्री अविनाश देव [बी.टेक (सी इस) और एम् बी ए ] ने अपने सात वर्षों के गहन कॉर्पोरेट अनुभव के साथ शुरू किया। NEEV इंडिया के उद्देश्य : १. पर्यावरण संरक्षण : प्राकृतिक और निर्मित पर्यावरण से संबंधित अनुभवों को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है NEEV INDIA और पर्यावरण की आवस्यकता और उसे बचाने के लिए जन को शिक्षित और प्रोत्साहित करता है NEEV INDIA पर्यावरण के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए NEEV INDIA ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एनवायरनमेंट और एग्रीकल्चर संबंधित क्षेत...