"NEEV INDIA"बना पर्यावरण का आखिरी सहारा
क्या है NEEV INDIA?
NEEV INDIA यानी (नेसेसरी एजुकेशन फॉर एनवायरनमेंट वैल्यूज) एक युवा स्वयंसेवी संगठन है जो पर्यावरण, कृषि, शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए समर्पित है जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। NEEV INDIA की अंतिम चिंता देश के विकास और विकास के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए हमारा दृष्टिकोण सार्वभौमिक है। NEEV INDIA का गठन श्रीमती सुप्रिया व्यास, (औद्योगिक संबंध और व्यक्तिगत प्रबंधन में पीएचडी) और श्री अविनाश देव [बी.टेक (सी इस) और एम् बी ए ] ने अपने सात वर्षों के गहन कॉर्पोरेट अनुभव के साथ शुरू किया।NEEV इंडिया के उद्देश्य :
१. पर्यावरण संरक्षण : प्राकृतिक और निर्मित पर्यावरण से संबंधित अनुभवों को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है NEEV INDIA और पर्यावरण की आवस्यकता और उसे बचाने के लिए जन को शिक्षित और प्रोत्साहित करता है NEEV INDIA पर्यावरण के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए NEEV INDIA ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एनवायरनमेंट और एग्रीकल्चर संबंधित क्षेत्र की जानकारी देता है तथा उनको रोजगार की व्यवस्था भी करता है२. जल संचयन या प्रबंधन : NEEV INDIA वेस्ट और वाटर मैनेजमेंट पर भी काम कर रहा है आने वाले समय में कई सारे शहरों को पानी के आभाव से जूझना पड़ेगा जैसे कि केपटाउन में पानी खत्म हो गया है आज भारत में इस की दशा काफी दयनीय है उसके अंतर्गत NEEV INDIA ने अपने खुद का पेटेंट "इन इंडिया वाटर ट्रीटमेंट प्लान" बनाया है जिसके अंतर्गत नहाने के उपयोग में लिए गए पानी को अलग पाइप लाइनों के जरिए किसी एक सेंट्रलाइज्ड एरिया में प्यूरीफाई किया जाएगा और उसको रीसाइकिल करके दोबारा नहाने योग्य पानी बनाने का कार्य किया जाएगा इसके अलावा शौचालय के सम्बन्ध में "ग्रीन शौचालय" जिमें मल को एक अन्य पाइपलाइन के सहारे एक अलग चैम्बर में रकने का प्लान किया जाएगा जिसमें मल के सूखने के बाद उसको खाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा इस टेक्नोलॉजी के लिए सुलभ तथा अन्य कई सारे संस्था के साथ बात की गयी है इसके अंतर्गत पानी की समस्या से बहुत बड़ा निजात हो सकता है
३. कृषि और बागवानी का विकास : ग्रामीण आबादी के प्रवास को रोकने के लिए तत्पर NEEV INDIA ग्रामों में कृषि विकास और बागबानी की शिक्षा और नए उपकरण प्रदान करती है और जैसा की हमें ज्ञात है की शहरी कारन की बढ़ती मांग के कारन कृषि के लिए भूमि ख़त्म होती जा रही है जिसके लिए NEEV INDIA वर्टीकल गार्डनिंग के कांसेप्ट का पुर जोर से प्रचार प्रसार कर रही है और शहरी एवं ग्रामीण जनता को वर्टीकल गार्डनिंग के ज्ञान सेक् शिक्षित और स्वावलम्बी बना रही है
४. निशुल्क उच्च शिक्षा और स्वावलंबलन : NEEV INDIA देश की शिक्षा के गिरते स्रतर और बेरोजगारी को देखते हुए गावों और शहरों में निःशुल्क उच्च शिक्षा और उसके उपरांत रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है
५. स्टार्टअप लोन : रोजगर की कमी को ध्यान में रखते हुए NEEV INDIA अपने "स्टार्टअप प्लान" के तहत उन लोगों की भी मदत भी करता है जो कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहतें है और कुछ मदद के अभीलशी हैं उनके स्टार्टअप को इनिशियल स्टेज से लेकर मातुरित्य लेवेल तक वित्तीय एवं मार्गदर्शन की पूरी व्यवस्था करता है NEEV इंडिया ।
६. नाईट क्लास फॉर प्रोफेशनल्स : जिन प्रोफेशनल्स को किसी मजबूरी वश अपनी पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ी हो या जो अपने काम के साथ साथ पड़ना चाहते हों उनके लिए NEEV INDIA नाईट क्लास्सेस भी चलता है इसमें उच्च शिक्षा डिग्री डिप्लोमा आदि कराये जातें है और रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जातें हैं और जो विद्यार्थी आगे की शिक्षा भी लेने चाहतें हैं उनके आगे की शिक्षा विदेश से कराने की व्यवस्था भी करता है NEEV INDIA ।
७. पेशेवरों के लिए केंद्रीकृत सूचना सेवा : NEEV INDIA के पास एक केंद्रीकृत सूचना सेवा सिस्टम है जो प्रोफेसनल्स एम्प्लायर और एम्प्लोयी के बीच मध्यथ की तरह काम करता है अर्थात जिन्हें काम के लिए लोग चाहियें और जिन लोगों को काम चाहिए दोनों के बीच मध्यस्थ की रूप रेखा निभाता है । जिससे दोनों को लाभ होता है और बेरोजगारी घटती है ।
८. उन्नत शिक्षण के अवसर : वे शिक्षक जो प्राइवेट स्कूल्ज में कार्यरत हैं और शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित होकर कुछ नए आयामों को छूना चाहतें हैं उनके लिए उन्नत शिक्षण की तकनीक के साथ NEEV INDIA एक समय पे कई सेंटर्स में शिक्षा प्रदान करने में सक्षम है जिससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को लाभ हो रहा है.।
९. महिला सशक्तिकरण :जिन महिलाओं को खाना बनाने में रूचि है उनके लिए NEEV इंडिया अपने रेस्टुरेंट पार्टनर्स से मिलकर उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग दिलाते हैं और उनके लिए ऑनलाइन रेस्टुरेन्ट्स ओपन कर अपना व्यवसाय अपने ही घर से शुरू करने में मदद करता है.। महिलाओ में जागरूकता,सजगता और शिक्षा की लहार का संचरण करना और उन्हें शिक्षा रोजगार को मुहैया करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना NEEV INDIA का लक्ष्य है ।
Comments
Post a Comment